दहेजवार हत्याकांड को लेकर नाई सेन समाज ने सरकार से की इतने राशि की मुआवजा की मांग,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाक़ात………… पढ़िए पूरी खबर।

जशपुरनगर बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में हुई एक महिला और दो मासूम बच्चों के हत्या के मामले को लेकर नाई सेन समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री अरुण साव और राम विचार नेताम से मुलाक़ात की। इस दौरान समाज ने इस भीषण हत्याकांड पर नाराजगी जताते हुए दोषियों और मामले की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मन्त्री राम विचार नेताम से मुलाक़ात करते पदाधिकारी।

प्रांतीय अध्यक्ष अविनाश ठाकुर और केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष पुनीत राम सेन ने बताया कि समाज ने पीड़ित परिवार के लिए 2 करोड़ मुआवजा की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से पूरा प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। नृशंस्ता का शिकार हुई महिला जशपुर जिले की बेटी थी। हत्यारे ने उनके साथ एक बेटा और बेटी की हत्या कर शव को सुनसान क्षेत्र स्थित ईट भट्टे के पास छिपा दिया था। स्थानीय निवासियों की नजर मृतकों के कंकाल पर पड़ने के बाद मामला उजागर हुआ था।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाक़ात करते समिति के पदाधिकारी

इस मामले का राज फाश करते हुए बलरामपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है। इस दौरान  महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मोना सेन, प्रदेश के अध्यक्ष पुनीत राम सेन, सचिव भुवन लाल कौशिक जी ,उपाध्यक्ष आशुतोष श्रीवास, बोर्ड की सदस्य धनुष सेन, प्रदेश मीडिया प्रभारी धन सिंह सेन के साथ रायपुर जिला के पदाधिकारी गण श्री नारायण प्रसाद सेन  सुशील कौशिक  तेजराम सेन रायपुर एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष शभीखम सेन, डॉ सुमन कौशिक ,क्षमा सेन के साथ,पदाधिकारी शामिल थे।

उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात करते समिति के सदस्य।