नई दिल्ली: दिल्ली में कई दिनों बाद फिर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 27, 28 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान न के बराबर है. अभी दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. करीब हफ्तेभर से लगातार धूप खिल रही है, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
आज हल्की बारिश के आसार: IMD के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री औक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.