दिल्ली में भी चक्रवात का असर! अगले 48 घंटे पड़ेंगे भारी, झमाझम बारिश का अलर्ट – Delhi Weather update today

Delhi Weather Update: यूपी की तरह ही दिल्ली में भी चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि मानसून की विदाई से पहले तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, लेकिन जल्द राहत के आसार हैं. वहीं, वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 बना हुआ है ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कई दिनों बाद फिर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 27, 28 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान न के बराबर है. अभी दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. करीब हफ्तेभर से लगातार धूप खिल रही है, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

आज हल्की बारिश के आसार: IMD के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री औक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.