*Breaking jashpur:-स्कूल के गेट पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर,दे रहे हादसों को न्यौता,हजारों अध्यनरत बच्चों के जान का बना रहता है खतरा,शिकायत के बाद भी बिजली विभाग मौन..!*

 

जशपुरनगर,कोतबा:-नगर के शासकीय पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के मुख्य गेट पर बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर स्कूली बच्चों के जान का खतरा बना हुआ है.यहां प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के लगभग एक हजार बच्चे अध्यापन करने आते है.और यहां लगें ट्रांसफार्मर से आग और धुंआ निकलते रहता है.बिना घेराव खुले में लगे ट्रांसफार्मर के धारा प्रभावित तार यहां वहां निकले पड़े हैं।जिससे छोटे बच्चे इसके चपेट में न आये यह खतरा बना रहता है.विद्यालय में शिक्षक स्कूली समय में यहां बच्चों की सुरक्षा के लिये रहने को मजबूर होते हैं. इसके बाद आवासीय विद्यालय में रहकर अध्यापन करने वाले बच्चों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बिडंबना है कि खुले में लगे मुख्य गेट पर ट्रांसफार्मर को शिकायत के बाद भी कोई पहल नही की जा रही हैं.यह बिजली से तरंगित ट्रांसफार्मर हादसे को न्योता दे रहा हैं. यहां अचानक आग लगने और धुंआ निकलने से आवागमन करने के साथ-साथ दुकानदारों सहित बच्चों को जान का खतरा बना रहता हैं।

संस्था के प्राचार्य जे.के. सिदार ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान ही उन्होंने मनाही की थी लेकिन विभाग के कर्मचारी उनकी बात को अनसुना कर दिया गया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यहां के कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया उसके बावजूद उसे अन्य जगह शिफ्टिंग करने की पहल नही की जा रही हैं. विदित हो कि शहरी क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है तो ग्रामीण क्षेत्रों में इनका क्या हाल होगा यह इसी बात से समझा जा सकता है.
मामले को लेकर पत्थलगांव बिजली विभाग के सहायक यंत्री नंदलाल भारद्वाज से चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर अलग जगह शिफ्टिंग के लिये विद्यालय के शिक्षकों को बिजली विभाग को आवेदन देना होगा इसके साथ ही इसकी सम्पूर्ण खर्च शिक्षकों को वहन करना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि बरहाल आग लगने या धुंआ निकलने की मामला है तो कल कर्मचारियों को भेजकर दुरुस्त कर दिया जायेगा।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके विभाग में ऐसा कोई फंड नही आता जिससे विभाग घेराव या अन्यंत्र हटाने का काम कर सकता है।