जशपुरनगरः जिला चिकित्सालय में संचालित हमर लैब में बिना जांच किए ही रिपोर्ट मरीज को थमाने का मामले सामने आया है। मामले में सिविल सर्जन डा व्हीके इंदवार ने लैब प्रभारी को कारण बताओ नोटिस थमा कर सफाई मांगी है। मामले में पीड़ित मरीज के स्वजनों का आरोप है कि गलत रिपोर्ट के कारण उपचार में हुई लेट लतीफी के कारण अंबिकापुर में मरीज की मृत्यु हो गई। इस मामले को लेकर उठे विवाद का शोर अभी थमा ही नही था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। इस बार भी पीलिया पीड़ित मरीज की जांच रिपोर्ट में गलती की बात कही जा रही है। हालांकि लैब प्रभारी इसकी जांच की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले के कुनकुरी ब्लाक के ग्राम पंचायत केरसई के टोंगरीटोली निवासी हरिदयाल राम 60 वर्ष को उनके स्वजनों ने पीलिया होने पर उपचार के लिए राजा देवशरण जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया था। भर्ती मरीज हरिदयाल का लीवर और किडनी की स्थिति जांचने के लिए चिकित्सकों ने बिलीरूबीन टेस्ट कराने को कहा। सिविल सर्जन डा इंदवार द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार हमर लैब द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट में में बढ़ा चढा कर दे दिया गया। इसी प्रकार लिवर और किडनी टेस्ट सीरम यूरिया और सीरम क्रिएटनीन का टेस्ट किए बिना ही लैब से रिपोर्ट जारी कर दिया गया। जारी किए गए इस रिपोर्ट में मरीज का बीलीरूबीन,यूरिक एसीड और क्रिटनीन बढ़ा हुआ बताया गया था। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर किए गए उपचार से हरदयाल की तबियत और बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। हरदयाल के बेटे बबलू राम ने बताया कि अंबिकापुर में उपचार के दौरान हरदयाल की मौत हो गई। हरदयाल के मौत का यह मामला ठंडा होने से पहले ही हमर लैब की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का दूसरा मामला भी सामने आ गया है। जिले के कांसाबेल ब्लाक के टांगरगांव निवासी महेश को 22 दिसंबर को पीलिया की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। भर्ती के तत्काल बाद मरीज के बिलीरूबीन,क्रिटनीन और यूरिया जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में बिलीरूबीन 1.93 मिली ग्राम बताया गया। इसके दो दिन बाद कराए गए जांच में बिलीरूबीन को 22.66 मिली ग्राम बताया गया है। इन दोनों जांच रिपोर्ट से स्वयं लैब प्रभारी पुरूषोत्तम कंवर भी सहमत नहीं है। उनका कहना है कि इसकी जांच की जाएगी।