*बिग ब्रेकिंग :- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई ,लगभग 20 मिनट तक बंद कमरे में दोनों आदिवासी नेताओं की हुई वार्ता, लगाए जा रहे हैं कई आयास प्रदेश की राजनीति में चर्चा हुई गरम!*

 

जशपुरनगर। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे इस अवसर पर जिले के लोग उनसे मिलकर दीपावली की बधाई दिए ।इसी बीच एक फोटो पर सबकी नजर जमी हुई है जब प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत अपने फेसबुक वाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की फोटो शेयर किए।सूत्रों से पता चला है कि श्री भगत कैंप कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे इस अवसर पर दोनों आदिवासी नेताओं की लगभग 20 मिनट तक एकांत में बैठक भी हुई हालांकि उक्त बैठक में क्या बातचीत हुई यह जानकारी नहीं मिली है किंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि काफी दिनों के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात से प्रदेश की राजनीति में गरमाहट जरूर आएगी ।