नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने इस मैच में एक विकेट हासिल करते हुए भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.
अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही अश्विन दूसरे ऐसे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. बतौर एशियाई क्रिकेटर अश्विन के नाम 420 विकेट हो गए हैं. इसके साथ ही वो अनिल कुंबले (419 विकेट) को छोड़कर एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. एशिया में टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उनके नाम 612 विकेट दर्ज हैं.